Israel Row: यमन से दागी गई मिसाइल ने ठप की इस्राइल की उड़ान सेवा; गाजा जंग पर अहम मतदान से पहले हुआ हमला

यमन में ईरान समर्थित विद्रोहियों ने रविवार को रविवार को इस्राइल के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मिसाइल दागी। इससे हवाई अड्डे पर उड़ानों और यात्री यातायात को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। मिसाइल हवाई अड्डे तक पहुंच मार्ग के पास गिरी, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। बेन-गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमला इस्राइली कैबिनेट मंत्रियों की ओर से गाजा में सैन्य अभियान तेज करने को लेकर मतदान करने से कुछ घंटे पहले हुआ। इस्राइल के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल इयाल जमीर ने कहा कि सेना हजारों रिजर्व सैनिकों को बुला रही है। इस्राइल की सेना ने कहा कि गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से यह पहली बार था, जब हवाई अड्डे पर मिसाइल हमला हुआ। सेना ने कहा कि शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि संभावित कारण इंटरसेप्टर में तकनीकी समस्या थी। इस्राइल के पैरामेडिक सेवा मैगन डेविड एडोम ने कहा कि चार लोगों को हल्की चोटें आई हैं। हमले की वजह से कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने उड़ानें रद्द या स्थगित कर दी हैं। गाजा में हमास और फिर लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ युद्ध के कारण एयरलाइनों ने इस्राइल के लिए उड़ानें निलंबित कर दी थीं। हाल के महीनों में कई उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 05, 2025, 07:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



Israel Row: यमन से दागी गई मिसाइल ने ठप की इस्राइल की उड़ान सेवा; गाजा जंग पर अहम मतदान से पहले हुआ हमला #World #International #SubahSamachar