Deoria News: घर से लापता युवती प्रेमी के साथ मिली
घर से लापता युवती प्रेमी के साथ मिलीभटनी। बुधवार की रात से लापता युवती शुक्रवार को प्रेमी के साथ बिहार प्रांत में मिली। पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस की मदद से दोनों का पता लगाकर उन्हें हिरासत में लिया। उसके बाद उनके परिवारीजनों को थाने पर बुलाया गया। युवक बिहार प्रांत का रहने वाला है। एक साल पूर्व रिश्तेदारी में हो रही शादी समारोह में दोनों की मुलाकात हुई। तब से दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। भटनी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती बुधवार की रात घर से अचानक लापता हो गई। परिजनों ने पूरी रात उसकी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिली। बृहस्पतिवार सुबह युवती के पिता ने थाने में तहरीर देकर युवती के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने लापता युवती का मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया। नंबर बंद मिला। शुक्रवार को जैसे ही मोबाइल ऑन हुआ, पुलिस को उसका लोकेशन बिहार प्रांत के विजयीपुर में मिला। बिहार पुलिस के सहयोग से युवती और उसके प्रेमी तक पुलिस पहुंच गई। दोनों को थाने लाकर पूछताछ की गई। दोनों ने आपस में प्रेम करने की जानकारी देते हुए शादी करने की बात कही। एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व घर से लापता प्रेमी युगल को पकड़ा गया है। पूछताछ में दोनों ने शादी करने की इच्छा जताई है। दोनों के परिजनों को थाने पर बुलाया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 23:44 IST
Deoria News: घर से लापता युवती प्रेमी के साथ मिली #MissingGirlFoundWithLover #SubahSamachar