UP: हरिद्वार एक्सप्रेस से मथुरा पहुंची मुंबई से लापता हुई किशोरी, एक युवक भी था साथ; पुलिस जांच में जुटी
मुंबई के वसई इलाके से लापता हुई 16 वर्षीय किशोरी को शनिवार देर रात बांद्रा–हरिद्वार एक्सप्रेस से जीआरपी ने ढूंढ निकाला। किशोरी एक युवक के साथ मिली थी। गुमशुदगी मुंबई के वसई थाने में दर्ज थी। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि आरपीएफ को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि घर से भागी किशोरी बांद्रा-हरिद्वार एक्सप्रेस से मथुरा पहुंच रही है। उसके भेजे गए फोटो के आधार पर रात करीब 11:45 बजे जंक्शन पर पहुंची ट्रेन में उसे ट्रेस कर लिया गया। उसके साथ एक युवक भी था। पूछताछ के लिए उस युवक को हिरासत में ले लिया है। साथ ही किशोरी को वृंदावन स्थित वन स्टॉप सेंटर में निर्वासित किया गया है। परिजन के आने के बाद किशोरी को उनकी सुपुर्दगी में दे दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 14:47 IST
UP: हरिद्वार एक्सप्रेस से मथुरा पहुंची मुंबई से लापता हुई किशोरी, एक युवक भी था साथ; पुलिस जांच में जुटी #CityStates #Mathura #Agra #Mumbai #MissingGirl #Grp #Train #YouthDetained #OneStopCenter #मथुरा #मुंबई #लापताकिशोरी #SubahSamachar
