Dehradun News: गुमशुदगी का मामला अपहरण में तरमीम

विकासनगर। सेलाकुई थाना क्षेत्र के जमनपुर से एक युवती की गुमशुदगी को पुलिस ने अपहरण में बदला है। उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जिले खरौसा गांव निवासी लाल बहादुर ने बीते साल अक्तूबर में पुलिस को शिकायत दी थी। बताया कि था कि वह हाल में जमनपुर में रहते हैं। बताया कि 27 अक्तूबर 2024 को उनकी 24 वर्षीय बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। काफी ढूंढने के बाद भी वह नहीं मिली। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने गुमशुदगी को अपहरण में तरमीम कर जांच की जा रही है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 20:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: गुमशुदगी का मामला अपहरण में तरमीम #MissingPersonCaseConvertedIntoKidnapping #SubahSamachar