भूत-भूत कहकर भागे: नदी में मिली थी लाश, घर में चल रही थी अंतिम संस्कार की तैयारी, चार दिन बाद जिंदा लौटा हरिओम

कोरबा जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी। मामला बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र का है, जहां नदी से मिले एक शव को परिजनों ने अपना लापता बेटा समझ लिया और घर में रो-रोकर कोहराम मच गया। अंतिम संस्कार की तैयारी तक हो गई थी, तभी अचानक जिसको मरा मान रहे थे वह घर आ गया। यह नजारा देखकर रिश्तेदारों और मोहल्लेवालों के बीच हड़कंप मच गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2025, 17:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




भूत-भूत कहकर भागे: नदी में मिली थी लाश, घर में चल रही थी अंतिम संस्कार की तैयारी, चार दिन बाद जिंदा लौटा हरिओम #CityStates #Korba #KorbaNews #KorbaTodayNews #KorbaNewsToday #SubahSamachar