Jind News: उचाना में लगे डिप्टी सीएम, हिसार सांसद गुमशुदा के पोस्टर
उचाना। उचाना में तहसील कार्यालय, नागरिक अस्पताल, पुराना बस स्टैंड, नए बस स्टैंड सहित उपमंडल कार्यालय के गेट पर दिए जा रहे धरने पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, हिसार लोकसभा से भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह के गुमशुदा पोस्टर लगाए गए हैं। दोनों को ढूंढने वालों को उचित पुरस्कार देने की बात भी इन पोस्टरों में लिखी है। यह पोस्टर उचाना संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा लगाए गए हैं। किसान मोर्चा के सदस्य आजाद पालवां, सिक्किम सफा खेड़ी ने कहा कि सर्दी के मौसम में हलके की मांगों को लेकर लोग 20 दिन से धरना दे रहे हैं। हलके से विधायक एवं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, हिसार लोकसभा से सांसद बृजेंद्र सिंह कोई सुध नहीं ले रहे हैं। यहां से सांसद, विधायक बनने के लिए वोट लेने के बाद कई महीनों से हलके में नजर भी नहीं आ रहे हैं। ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा उचाना द्वारा उनकी गुमशुदा को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं। कहा कि दो जनवरी को उचाना पुलिस थाने में शिकायत भी संयुक्त किसान मोर्चा उचाना की तरफ से दोनों को लेकर देंगे, ताकि कम से कम पुलिस दोनों नेताओं को ढूंढकर ला सके, जिन्होंने हलके के लोगों से वोट लेकर उनके साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि दोनों को अगर कोई ढूंढकर लाता है तो उसे उचाना संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। जब अपने हलके के लोगों के बीच ही यहां से वोट लेकर सांसद, विधायक बनने वाले नहीं आते है तो हलके में काम कैसे होंगे। यहां पर सरकारी कॉलेज, तहसील में नियमित तहसीलदार, नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों के रिक्त पद भरना, ढाकल कोठी से रजबाहा बनाना, युवाओं के लिए खेल स्टेडियम बनाना, शहर के लोगों के लिए पार्क बनाने सहित ऐसी अनेकों मांगे हैं जो हलके के लिए जरूरी हैं। इन मांगों की तरफ आज तक कोई ध्यान दोनों नेताओं ने नहीं दिया है। जब तक यह मांगे पूरी नहीं होती तब धरना जारी रहेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 23:54 IST
Jind News: उचाना में लगे डिप्टी सीएम, हिसार सांसद गुमशुदा के पोस्टर #MissingPostersOfDeputyCM #HisarMPInUchana #SubahSamachar