पाकिस्तान गई सरबजीत काैर का सच क्या: भारत से धार्मिक यात्रा पर निकली थी, अब इस इनपुट से एजेंसियां अलर्ट

गुरु धामों में माथा टेकने गए भारतीय जत्थे के साथ पाकिस्तान गई पंजाब की एक महिला के लापता होने का मामला अब बड़े रहस्य में बदल गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला ने पाकिस्तान में एक युवक से निकाह कर लिया है, जिसके बाद वह जत्थे के साथ वापस भारत नहीं लौटी। फार्म में खाली छोड़े थे काॅलम सूत्रों के मुताबिक, कपूरथला की रहने वाली सरबजीत कौर नाम की महिला धार्मिक यात्रा पर जाने वाले जत्थे में शामिल हुई थी। इमीग्रेशन जांच के दौरान उसने अपने फॉर्म में राष्ट्रीयता और पासपोर्ट नंबर वाला कॉलम खाली छोड़ा था, जो अब जांच का मुख्य बिंदु है। जत्थे के अधिकतर सदस्य पहले ही भारत लौट आए थे, जबकि वह न तो 13 नवंबर को लौटने वाली सूची में शामिल थी और न ही किसी अन्य जत्थे के साथ वापस आई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 11:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पाकिस्तान गई सरबजीत काैर का सच क्या: भारत से धार्मिक यात्रा पर निकली थी, अब इस इनपुट से एजेंसियां अलर्ट #CityStates #Amritsar #Chandigarh-punjab #Sgpc #KapurthalaPolice #SubahSamachar