मिशन 2050: 'तभी सब मिलकर रह सकेंगे...', धर्मांतरण गिरोह के खतरनाक मंसूबे, दावाह में खेला जाता था ऐसा गंदा खेल

आगरा में अवैध धर्मांतरण गिरोह के चंगुल से मुक्त कराई गई बरेली की रहने वाली सुमैया ने पुलिस के सामने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। उसने बताया कि उसे कश्मीर बुलाया गया था। कश्मीर की युवतियों ने उसे दावाह में बुलाया था। इसमें उसे बताया गया कि 2050 तक पूरे भारतवर्ष में इस्लाम को फैलाएंगे। इससे अधिक से अधिक लोग मुस्लिम धर्म अपना चुके होंगे। तभी सभी लोग एक साथ मिलकर रह सकेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 27, 2025, 14:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मिशन 2050: 'तभी सब मिलकर रह सकेंगे...', धर्मांतरण गिरोह के खतरनाक मंसूबे, दावाह में खेला जाता था ऐसा गंदा खेल #CityStates #Agra #UttarPradesh #Dawah #UpConversionGang #Mission2050 #UpPolice #SubahSamachar