Mission Admission: कृषि छात्रों की पहली पसंद है आरबीएस कॉलेज, एक सीट पर 10 आवदेन; जानें कुल सीटें

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध राजा बलवंत सिंह महाविद्यालय (आरबीएस) के स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कॉलेज हमेशा से कृषि के छात्रों की पहली पसंद है। यहां हर साल बीएससी कृषि की प्रत्येक सीट के लिए 10 से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पहले वेब रजिस्ट्रेशन कराना होगा, इसके बाद कॉलेज की वेबसाइट rbscollegeagra.edu.in पर जाकर प्रवेश फॉर्म भरा जा सकता है। मेरिट के आधार पर छात्र-छात्राओं के प्रवेश लिए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 10:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mission Admission: कृषि छात्रों की पहली पसंद है आरबीएस कॉलेज, एक सीट पर 10 आवदेन; जानें कुल सीटें #CityStates #Agra #UttarPradesh #RbsCollege #RbsCollegeAgra #MissionAdmission #AdmissionInRbsCollege #Students #Admission2022 #AgraNews #AgraNewsToday #आरबीएसकॉलेज #SubahSamachar