78th Cannes Film Festival: कान फिल्म फेस्टिवल पहुंचे टॉम क्रूज, हॉलीवुड की इस फिल्म की होगी स्क्रीनिंग

कान फिल्म फेस्टिवल चल रहाहै। प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह का आयोजन मंगलवार 13 मई से हुआ, जो 24 मई तक चलेगा। दुनियाभर की सिने हस्तियांकान में पहुंच रही हैं। एक से बढ़कर एक फिल्म का प्रदर्शन हो रहा है। आज बुधवार को कान में हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज पहुंचे हैं। यहां हॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्म का प्रदर्शन होगा, जो रिलीज होने वाली है। जानते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 14, 2025, 19:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




78th Cannes Film Festival: कान फिल्म फेस्टिवल पहुंचे टॉम क्रूज, हॉलीवुड की इस फिल्म की होगी स्क्रीनिंग #Entertainment #National #TomCruise #78thCannesFilmFestival #SubahSamachar