दादरी पुलिस की चूक: हरियाणा अनुसूचित आयोग की टीम पहुंची, 24 शिकायतकर्ताओं को बुलाना ही भूली; मिली ये हिदायत
चरखी दादरी पुलिस से बड़ी चूक हो गई। मंगलवार को हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन डॉ. रविंद्र बलियाला मामलों की सुनवाई के लिए दादरी पहुंचे थे। इसकी जानकारी 24 शिकायतकर्ताओं को नहीं दी गई। ये वे शिकायतकर्ता हैं, जिन्होंने सीधे आयोग को शिकायत भेजी थी। मंगलवार को इन शिकायतों की सुनवाई भी प्रस्तावित थी। हालांकि, आयोग के चेयरमैन ने इसे मानवीय भूल माना। साथ ही दादरी पुलिस को भविष्य में ऐसी चूक न करने की हिदायत दी। मंगलवार को हरियाणा राज्य अनुसूचित आयोग के चेयरमैन डॉ. रविंद्र बलियाला की अगुवाई में टीम दादरी पहुंची। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोग टीम ने एजेंडे में शामिल 47 मामलों की सुनवाई की। कई ऐसे मामले रहे, जिनमें शिकायतकर्ता पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नजर आए, जबकि, कुछ मामलों में शिकायतकर्ता व आरोपी दोनों ही पक्ष नहीं पहुंचे। कुछ शिकायतकर्ताओं ने पुलिस की कार्रवाई पर असंतुष्टता जताई। एजेंडे के अलावा आयोग की ओर से 24 अन्य शिकायतों की सूची भी दादरी पुलिस के पास भेजी गई थी। ये वे शिकायतें हैं, जो सीधे आयोग के पास पहुंची थीं। इनकी मंगलवार को सुनवाई की जानी थी। दूसरी ओर जिला पुलिस इन शिकायतकर्ताओं को आयोग की टीम के दादरी आकर सुनवाई करने की सूचना देना ही भूल गई। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए आयोग के चेयरमैन डॉ. रविंद्र बलियाला ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है। आयोग की ओर से पहले ही सूची भेजने के बाद भी शिकायतकर्ताओं को सूचित न करने से पता चलता है कि इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। संवाद आयोग की टीम सदस्यों ने स्वयं किया फोन दरअसल, पहले पुलिस विभाग की ओर से बताया गया कि 24 शिकायतकर्ताओं में से कोई नहीं आया है। इस पर आयोग की टीम ने हैरानी जताई। साथ ही टीम के दो सदस्यों ने स्वयं शिकायतकर्ताओं को फोन करना शुरू कर दिया। हालांकि, उसी दौरान जिला पुलिस की ओर से तर्क दिया गया कि इन 24 शिकायतकर्ताओं को बुलाना भूल गए। एसपी को दिया विशेष रिपोर्ट तैयार कर भेजने का आदेश हरियाणा राज्य अनुसूचित आयोग की टीम ने दादरी पुलिस की ओर से हुई चूक को पकड़ते हुए भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी। साथ ही एसपी अर्श वर्मा को इन 24 शिकायतों की विशेष रिपोर्ट तैयार कर आयोग के पास भेजने का आदेश दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 10:12 IST
दादरी पुलिस की चूक: हरियाणा अनुसूचित आयोग की टीम पहुंची, 24 शिकायतकर्ताओं को बुलाना ही भूली; मिली ये हिदायत #CityStates #CharkhiDadri #Haryana #HaryanaCrime #CrimeNews #HaryanaPolice #SubahSamachar