Mithun Chakraborty: 'द कश्मीर फाइल्स' को 'प्रॉपगैंडा' कहने वालों पर भड़के मिथुन, बोले- आलोचकों को मिल गया जवाब
पिछले साल सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई करने वाली फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' किसी न किसी कारण से आज भी चर्चाओं में बनी रहती हैं। जहां इस फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी का खूब फायदा मिला था, वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें यह एक 'अश्लील' और 'प्रॉपेगैंडा' फिल्म लगी। हालांकि, आज इस फिल्म के चर्चा में आने का कारण ऑस्कर्स की रिमांइडर लिस्ट में इसका नाम आना है। लेकिन इसके साथ-साथ 'द कश्मीर फाइल्स' के मुख्य कलाकारों में से एक मिथुन चक्रवर्ती ने भी आज फिल्म की आलोचना करने वालों पर चुप्पी तोड़ी है। दरअसल, एक लेटेस्ट इंटरव्यू में मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्म को 'प्रॉपेगैंडा' कहने वालों को आड़े हाथों लिया है। दरअसल, आज 'द कश्मीर फाइल्स' अपने ऑस्कर के सफर में एक कदम आगे बढ़ गई है। विवेक अग्निहोत्री निर्देशित यह फिल्म अब ऑस्कर में नॉमिशन से महज एक कदम दूर है। ऐसे में इस फिल्म से जुड़ा हर व्यक्ति खुशी से झूम उठा है। इस बीच 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर हो रही आलोचना पर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक मीडिया संस्थान को दिए साक्षात्कार में मिथुन ने कहा, 'बहुत ही अच्छा लगा कि कश्मीर फाइल्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है। यह सभी आलोचनाओं का जवाब है।' Aryan Khan:आर्यन खान सच में कर रहे हैं सादिया को डेट पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने खुद उठाया राज से पर्दा इसके साथ मिथुन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए 'द कश्मीर फाइल्स' को स्टेज पर प्रॉपेगैंडा फिल्म बुलाने वाले नादव लापिड को भी लताड़ लगाई। मिथुन बोले, 'फिल्म को अश्लील और प्रॉपेगैंडा कहने वाली जूरी को भी आज जवाब मिल गया होगा। लोगों ने द कश्मीर फाइल्स को पसंद किया है और यह उसी की प्रतिक्रिया है।' दरअसल, गोवा में आयोजित 53वें फिल्म फेस्टिवल के समापन पर जूरी हेड नादव लापिड ने 'द कश्मीर फाइल्स' को वल्गर और प्रॉपेगैंडा फिल्म करार दिया था, जिसके बाद पूरा देश दो गुटों में बंट गया था। अब मिथुन ने बिना लापिड का नाम लिए उन पर निशाना साधा है। Virat Kohli Century:विराट के शतक पर आया अनुष्का का रिएक्शन, सोशल मीडिया पर खास अंदाज में पति पर लुटाया प्यार मिथुन ने बेहद सधे हुए तरीके से आगे बोलते हुए कहा, 'मैं कोई विवादस्पद बयान नहीं दूंगा। लेकिन मुझे बहुत दुख होता है जब एक फिल्म को थिएटर में अनुमति नहीं दी जाती है पर वह ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हो जाती है। मैं सभी अन्य शॉर्टलिस्ट हुई फिल्मों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं।' Bollywood Actresses:परवीन बॉबी से लेकर जिया खान तक, जब माया नगरी के भंवर में फंस कर रह गई जिंदगी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 23:55 IST
Mithun Chakraborty: 'द कश्मीर फाइल्स' को 'प्रॉपगैंडा' कहने वालों पर भड़के मिथुन, बोले- आलोचकों को मिल गया जवाब #Bollywood #National #SubahSamachar