Sambhal News: 2.50 करोड़ रुपये से तैयार होगा मिक्स कचरा निस्तारण का प्लांट

संभल। नगर पालिका परिषद संभल ने हसनपुर मार्ग पर तुर्तीपुर इल्हा में स्थित डंपिंग ग्राउंड में मिक्स कचरा निस्तारण प्लांट लगाने की तैयारी की है। ट्रोमेल स्क्रीनिंग मशीन (जैविक अपशिष्ट कंपोस्टिंग के लिए) से रोजाना शहर से निकलने वाले कचरा का निस्तारण किया जाएगा। नगर पालिका कूड़ा निस्तारण करते हुए आय भी बढ़ाएगी। जिसमें गीले कचरे का कंपोस्ट तैयार कर बेचा जाएगा जबकि जबकि सूखे कचरे को कबाड़ी से एग्रीमेंट करके बेचने का काम होगा। प्लांट में लगने वाले उपकरणों और अन्य संसाधनों पर करीब 2.50 रुपये खर्च होंगे। ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी का कहना है कि प्लांट लगाने का काम जल्द ही शुरू कराया जाएगा।चार लाख से अधिक की आबादी वाले संभल शहर में धर्मस्थलों के सौंदर्यीकरण, जीर्णोद्धार से लेकर सड़क, नाली के निर्माण सहित तमाम कार्य हो रहे हैं। अब नगर पालिका परिषद ने तुर्तीपुर इल्हा में स्थित डंपिंग ग्राउंड में मिक्स कचरा निस्तारण प्लांट स्थापित कराने का फैसला लिया है। इस प्लांट में न सिर्फ गीले कचरे का निस्तारण कराया जाएगा बल्कि सूखे कचरे को बेचने का काम होगा। जिससे नगर पालिका की आमदनी भी बढ़ेगी। ईओ नगर पालिका डॉ.मणिभूषण तिवारी ने बताया कि प्लांट से सीएंडडी वेस्ट (निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट) को सीएंडडी कलेक्शन सेंटर भेजकर गड्ढों और लो लाइन एरिया में भरने का काम किया जाएगा। इसके अलावा आरडीएफ (रिफ्यूज ड्राइव फ्यूल) को सीमेंट फैक्ट्री या एनर्जी प्लांट में भेजा जाएगा। ईओ ने कहा कि मिक्स कचरा निस्तारण प्लांट को लेकर प्रोजेक्ट तैयार हो चुका है। जल्द ही प्लांट के लिए काम शुरु कराएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 02:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sambhal News: 2.50 करोड़ रुपये से तैयार होगा मिक्स कचरा निस्तारण का प्लांट #MixedWasteDisposalPlantWillBeReadyWithAnInvestmentOfRs2.50Crore. #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar