Haldwani News: चुनाव हराने का ठेका ले लिया है क्या...जल जीवन मिशन के अधूरे कार्यों पर आगबबूला हुए विधायक
कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने जल जीवन मिशन के कार्यों की सुध न लेने पर बुधवार को अधिकारियों को जमकर फटकारा। प्रधानों ने एक के बाद एक अधूरे कामों की लिस्ट सामने रखी तो भगत आगबबूला हो गए। कहा कि अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली का नतीजा है कि विकास करने के बावजूद पंचायत चुनावों में भाजपा को मुफीद जनादेश नहीं मिला। नाराज भगत अधिकारियों से बोले, क्या तुमने विपक्ष के साथ मिलकर हमको 2027 का चुनाव हराने का ठेका ले लिया है अपने आवास में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान विधायक ने कहा कि सभी कार्य आधे-अधूरे हैं। अधिकारी ठेकेदार पर, ठेकेदार विभाग पर जिम्मेदारी डालकर इतिश्री कर रहे हैं। इसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ रहा है। जनप्रतिनिधियों को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। एक भी काम समय पर पूरा नहीं हो पा रहा। विधायक ने चेतावनी दी कि यदि महीने भर के भीतर कार्य पूर्ण नहीं हुए तो अगली बैठक डीएम और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में होगी जिसमें अधिकारियों की जवाबदेही तय कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नलकूप विभाग के ईई और मुख्य अभियंता से कहा कि 30 सितंबर को क्षेत्र के सभी नए नलकूपों का उद्घाटन होगा। लिहाजा सभी कार्यों को पूरा कराएं। वहां मंडल अध्यक्ष संदीप सनवाल, कंचन उप्रेती, दलीप आदि रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 11:10 IST
Haldwani News: चुनाव हराने का ठेका ले लिया है क्या...जल जीवन मिशन के अधूरे कार्यों पर आगबबूला हुए विधायक #CityStates #Nainital #HaldwaniLatestNews #HaldwaniNews #UttarakhandNews #SubahSamachar