Muzaffarnagar News: विधायक चंदन चौहान बनाए गए रालोद युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष
संवाद न्यूज एजेंसीमुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह ने मीरापुर विधायक चंदन चौहान को राष्ट्रीय लोकदल की युवा इकाई का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर संगठन में जिम्मेदारी दी है। उनके आवास पर पहुंचकर समर्थकों और रालोद नेताओं ने खुशी जताई। निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 के लिए यह बड़ी जिम्मेदारी मानी जा रही है।गुर्जर समाज से जिले में खतौली के विधायक मदन भैया और मीरापुर से चंदन चौहान है। नई जिम्मेदारी से चंदन चौहान की चुनौती और अधिक बढ़ जाएगी। संगठन को मजबूत करना और युवाओं को पार्टी से जोड़ना अहम है। पहले निकाय और इसके बाद लोकसभा चुनाव में चंदन चौहान का इम्तिहान होगा। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद विधायक चंदन चौहान ने जयंत सिंह का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वह विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उनके आवास पर युवा इकाई के जिलाध्यक्ष विदित मलिक, जगपाल प्रधान, महकार सिंह, शहजाद राणा , अनिल नागर, राहुल सिरोही, अमित चौधरी, मोहित चौहान, राव वसीम शेरपुर, राव ताजीम आदि उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 00:37 IST
Muzaffarnagar News: विधायक चंदन चौहान बनाए गए रालोद युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष #MLAChandanChauhanMadeNationalPresidentOfRalodYouthUnit #SubahSamachar