Patiala News: विधायक धालीवाल ने डीएपी खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए दुकानों की जांच की
फोटोसंवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर। अजनला विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने डीएपी खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए सुबह विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की और अधिकारियों को कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद विधायक धालीवाल ने अधिकारियों के साथ अजनाला विधानसभा क्षेत्र में खाद बेचने वाले डीलरों की जांच की और निर्देश दिए कि हर दुकानदार खाद का स्टॉक प्रदर्शित करे।धालीवाल ने कहा कि उनके ध्यान में लाया गया है कि कुछ थोक विक्रेताओं की ओर से खाद को काले धन में बेचा गया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने स्टॉक रजिस्टर की जांच करें कि कितना खाद प्राप्त हुआ है और किसे बेचा गया है। कुछ सहकारी समितियों द्वारा खाद को काले धन में बेचा गया है। दुकानदारों से कहा कि वे डीएपी खाद के साथ उन्हें कोई अन्य अनावश्यक सामान खरीदने के लिए न कहें। धालीवाल ने कहा कि मौजूदा समय किसानों के लिए बहुत दुखद है और संकट की इस घड़ी में हमदर्दी रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि डीएपी का सरकारी रेट 1350, टीएसपी 1300, एनपीके 12:32:16 का 1900 और एएसपी 20:20:0:13 का 1400 रुपये है। उन्होंने कहा कि अगर कोई दुकानदार इन रेटों से अधिक दामों पर खाद बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 20:54 IST
Patiala News: विधायक धालीवाल ने डीएपी खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए दुकानों की जांच की #MLADhaliwalInspectedShopsToStopBlackMarketingOfDAPFertilizer #SubahSamachar