Hamirpur (Himachal) News: विधायक ने नवाजे धनेटा महाविद्यालय के मेधावी
विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया संवाद न्यूज एजेंसीधनेटा (हमीरपुर)। राजकीय महाविद्यालय धनेटा में वीरवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। समारोह में देहरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। कहा कि सरकार नशे के उन्मूलन के लिए कठोर कदम उठा रही है और इसमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सहयोग देना चाहिए। इस अवसर पर प्राचार्य ज्ञान चंद राणा, पंचायत प्रधान मधु वाला, जिला परिषद सदस्य संजय, समाजसेवी भारत भूषण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। समारोह में विशेष रूप से महाविद्यालय की छात्रा अंजली देवी को 21,000 की नकद पुरस्कार राशि देने की घोषणा की। मुख्यातिथि ने महाविद्यालय की विभिन्न आवश्यकताओं, शारीरिक शिक्षा, संगीत शिक्षक के रिक्त पदों को शीघ्र भरने का आश्वासन दिया। समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित अतिथियों का मन मोहा। मुख्यातिथि ने सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए मुख्यमंत्री की ओर से 51000 रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर पीटीए कमेटी के अध्यक्ष संजीव कु मार, प्रीतम चंद सहित अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 06, 2025, 19:20 IST
Hamirpur (Himachal) News: विधायक ने नवाजे धनेटा महाविद्यालय के मेधावी #MLAFelicitatedTheMeritoriousStudentsOfDhanetaMahavidyalaya #SubahSamachar