Lucknow News: विधायक ने पुस्तकालय के लिए दिए 2.50 लाख रुपये
लखनऊ। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बृहस्पतिवार को सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ भेंट की। एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश जायसवाल के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने अधिवक्ताओं की समस्याओं पर चर्चा करते हुए पुस्तकालय की जरूरत जताई। इस पर विधायक ने बार एसोसिएशन में लाइब्रेरी बनाने के लिए 2.50 लाख रुपये की सहयोग राशि भेंट की। विधायक ने जल्द ही एसी व कंप्यूटर भी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही सीएम से मुलाकात कर कचहरी परिसर के पास वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने और प्रदेश के सभी अधिवक्ताओं को चिकित्सा लाभ उपलब्ध कराने की मांग रखने का भी भरोसा दिया। इस मौके पर उपाध्यक्ष आशीष शुक्ला, महामंत्री अवनीश दीक्षित हनी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ वर्मा, वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य सहदेव सिंह आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 06:02 IST
Lucknow News: विधायक ने पुस्तकालय के लिए दिए 2.50 लाख रुपये #LucknowNews #SubahSamachar