Kullu News: विधायक ने किया लोरन-खलाड़ा सड़क का निरीक्षण

कुल्लू। जिला मुख्यालय के साथ लगती लोरन-सरली-खलाड़ा सड़क ढाई माह बाद भी वाहनों के लिए बहाल नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने मनाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुवनेश्वर गौड़ से सड़क बहाली की मांग उठाई। विधायक ने शनिवार को क्षेत्र का दौरा किया। ग्रामीणों ने बताया कि विगत जुलाई माह में अई प्राकृतिक आपदा के कारण सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हुई है लेकिन लोक निर्माण विभाग सड़क की सुध नहीं ले रहा है। ऐसे में क्षेत्र वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई क्षेत्रों में घरों को नुकसान हुआ है। विधायकभुवनेश्वर गौड़ ने आश्वासन देते हुए कहा कि 10 से 15 दिनों के भीतर जिन क्षेत्रों में सड़क पर डंगे लगने हैं। उनका काम शुरू करवा दिया जाएगा। कहा कि जिन घरों को खतरा बना है, उनकी सुरक्षा के लिए भी सुरक्षा दीवार लगाई जाएगी। संवाद--

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 21:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: विधायक ने किया लोरन-खलाड़ा सड़क का निरीक्षण #MLAInspectedTheLoran-KhaladaRoad. #SubahSamachar