Kangra News: विधायक कमलेश ने 34 लाभार्थियों को बांटी 6.34 लाख की राहत राशि
देहरागोपीपुर (कांगड़ा)। विधायक कमलेश ठाकुर ने शनिवार को संयुक्त कार्यालय भवन देहरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री राहत कोष के अंतर्गत 34 लाभार्थियों को लगभग 6.34 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि के चेक वितरित किए। लाभार्थियों को यह सहायता चिकित्सा सहायता, विवाह सहायता और अन्य आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे पात्र परिवारों के लिए प्रदान की गई।विधायक ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष जनहित, संवेदनशील शासन व्यवस्था और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कठिन परिस्थितियों में सहारा मिलता है। उन्होंने कहा कि सहायता राशि भले ही कम हो, लेकिन यह जरूरतमंद परिवारों के लिए संबल का कार्य करती है और उनकी समस्याओं को कुछ हद तक कम करती है। कमलेश ठाकुर ने कहा कि वह जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगी और क्षेत्र के विकास व लोगों की सुविधा के लिए प्राथमिकता आधारित कार्य किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने उपस्थित लोगों की समस्याओं को भी सुना और कुछ मामलों में मौके पर ही समाधान करवाया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 17:29 IST
Kangra News: विधायक कमलेश ने 34 लाभार्थियों को बांटी 6.34 लाख की राहत राशि #KangraNews #TodayKangraNews #KangreaTodayNews #SubahSamachar
