Kangra News: विधायक मलेंद्र राजन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

डमटाल (कांगड़ा)। विधायक मलेंद्र राजन ने रविवार को उपमंडल की बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायतों मीलवां, बसंतपुर, तयोडा, मंड सनौर, बेला इंदौरा और ठाकुरद्वारा का दौरा किया। इस दौरान एसडीएम डॉ. सुरिंद्र ठाकुर और विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।विधायक ने मीलवां में स्थापित राहत शिविर का निरीक्षण किया और वहां ठहरे लोगों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राहत शिविर में किसी भी प्रकार की आवश्यक वस्तु की कमी न रहे और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद समय पर उपलब्ध करवाई जाए।मलेंद्र राजन ने बताया कि पौंग बांध में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर होने के कारण लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। इससे क्षेत्र की 17 पंचायतों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। बाढ़ से लोगों की फसलें, बगीचे, पशुधन, सड़क मार्ग, पुलियां और पेयजल योजनाओं को भी भारी नुकसान पहुंचा है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को उन्होंने पहले भी विधानसभा में उठाया है और अब इसे कार्यवाही में दोबारा मजबूती से रखा जाएगा। इसके साथ ही विधायक मुख्यमंत्री से भी पुनः मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं और आवश्यकताओं को रखेंगे। इंदौरा में मंड में प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेते हुए विधायक मलेंद्र राजन। स्रोत: प्रशासन

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 21:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: विधायक मलेंद्र राजन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा #KangraNews #KangraTodayNews #KangraHindiNews #SubahSamachar