Chandigarh News: विधायक माणूके ने किया अस्पताल दौरा, मरीजों की शिकायतें सुनी
संवाद न्यूज एजेंसीजगरांव। विधायक बीबी सरबजीत कौर माणूके ने शनिवार को सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और अस्पताल की व्यवस्थाओं की हकीकत जानी। विधायक के अनुसार जच्चा-बच्चा वार्ड की महिलाओं ने शिकायत की थी कि डायपर बदलने के नाम पर 100 रुपये तक वसूले जा रहे हैं और अस्पताल में कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने बताया कि अस्पताल की लिफ्ट डेढ़ साल से खराब है। एसी काम नहीं कर रहे। चादरें नहीं बदली जातीं। साफ-सफाई बेहद खराब है और अल्ट्रासाउंड रूम होते हुए भी मरीजों को बाहर भेजा जाता है।विधायक माणूके ने आरोप लगाया कि जब से डॉ. हरजीत सिंह ने एसएमओ के रूप में कार्यभार संभाला है अस्पताल की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। पंजाब सरकार से अस्पताल के लिए करोड़ों रुपये मंजूर कराए गए लेकिन इसका सही उपयोग नहीं हो रहा। विधायक ने एसएमओ की ओर से उन पर और उनके पति प्रो. सुखविंदर सिंह पर लगाए गए आरोपों को झूठा और निराधार बताया। उन्होंने कहा कि डोप टेस्ट रिपोर्ट को लेकर एक व्यक्ति की शिकायत पर आप नेता साजन मल्होत्रा एसएमओ से मिलने पहुंचे थे जहां उनकी तीखी बहस हो गई लेकिन एसएमओ ने जानबूझकर मामले को राजनीतिक रंग देते हुए विधायक परिवार को बदनाम करने का प्रयास किया। प्रो. सुखविंदर सिंह ने भी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि एसएमओ का दावा विरोधाभासी है। विधायक और उनके पति ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलवीर सिंह, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग और एसएसपी जगराओं को पत्र भेजकर मामले की निष्पक्ष जांच और एसएमओ डॉ. हरजीत सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 19:53 IST
Chandigarh News: विधायक माणूके ने किया अस्पताल दौरा, मरीजों की शिकायतें सुनी #MLAManukeVisitedTheHospitalAndHeardTheComplaintsOfThePatients #SubahSamachar