Mp News:विधायक संजय शुक्ला बोले-प्रवासी भारतीय सम्मेलन के हर अतिथि की कोरोना जांच की जाए
इंदौर में लंबे समय बाद कोरोना के चार नए मरीज मिले है। 10 दिन में कोरोना के पांच मरीज मिल चुके है। जो नए चार मरीज मिले है, वे एक ही परिवार के है। कोरोना के मामले फिर सामने अाने पर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि प्रवासी सम्मेलन में कोविड प्रोटोकाॅल का पालन हो। विदेश से जो नागरिक आरहे है, उनकी जांच कराई जाए। शुक्ला ने कहा कि इंदौर में कोरोना के संक्रमण से पीड़ित चार नए मरीज मिलने के साथ ही इंदौर में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है । पहले भी जो कोरोना का संक्रमण इंदौर सहित पूरे देश में फैला था तो वह विदेश से आए नागरिकों के कारण ही फैला था । अब एक बार फिर वैसी ही स्थिति बन रही है । ऐसे में जरूरी है कि पुरानी गलतियों से सबक लें। शुक्ला ने कहा कि इंदौर में आयोजित किए जा रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए आ रहे सभी अतिथियों की कोरोना वायरस की जांच की जाएं । इस जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति दी जाए । इंदौर शहर और मध्य प्रदेश के हित में सरकार को यह कदम उठाना चाहिए । आपको बता दें कि शहर में अाठ से 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय सम्मेलन हो रहा है। जिसमें अलग-अलग देशों से आने वाले प्रवासी भारतीय भाग लेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 20:37 IST
Mp News:विधायक संजय शुक्ला बोले-प्रवासी भारतीय सम्मेलन के हर अतिथि की कोरोना जांच की जाए #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdate #LiveNewsTodayInHindi #SubahSamachar