Delhi: सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बाहर से लानी पड़ रहीं दवाएं, विधायक का दावा- डॉक्टर सहित दूसरे कर्मी नही
पश्चिमी दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल व बाहरी दिल्ली के सत्यवादी राजा हरिशचंद्र अस्पताल में इलाज करवाने आ रहे मरीजों को दवाएं बाहर से खरीदकर लानी पड़ रही हैं। डीडीयू पश्चिमी दिल्ली का सबसे बड़ा अस्पताल हैं। यहां रोजाना हजारों मरीज ओपीडी में इलाज करवाने आते हैं। इसके अलावा दूसरे अस्पतालों से भी मरीज रेफर होते हैं। अस्पताल में दवाओं की कमी की समस्या शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में उठी। हरिनगर से विधायक श्याम शर्मा ने सदन में नियम 280 के तहत मुद्दे को उठाते हुए विधानसभा अध्यक्ष को इस दिशा में आदेश देने की मांग रखी। सदन में श्याम शर्मा ने कहा कि मरीजों को दवाएं बाहर से लानी पड़ती हैं। अस्पताल में पर्याप्त डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों का अभाव है। इसके अलावा अस्पताल में अन्य सुविधाएं भी नहीं हैं। मरीजों का कहना है कि द्वारका स्थित इंदिरा गांधी, जाफरपुर स्थिति राव तुला राम, डाबड़ी स्थित दादा देव सहित अन्य अस्पतालों में आने वाले मरीजों की स्थिति गंभीर होने पर डीडीयू रेफर किया जाता है, लेकिन मौजूदा समय में यहां सुविधाएं नहीं हैं जिससे मरीजों को सफदरजंग या दूसरे अस्पतालों में जाना पड़ता है। डॉक्टरों का भी कहना है कि अस्पताल में दवाओं की समस्या को कई बार उठाया गया है, लेकिन पर्याप्त स्टॉक नहीं आता।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 29, 2025, 06:37 IST
Delhi: सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बाहर से लानी पड़ रहीं दवाएं, विधायक का दावा- डॉक्टर सहित दूसरे कर्मी नही #CityStates #DelhiNcr #MlaShyamSharma #DelhiGovernmentHospital #SubahSamachar