Jind: विनेश फोगाट ने थाने में लगाया फोन, SHO बोला- तू कौन...कांग्रेस विधायक ने कही ये बात
विधायक विनेश फोगाट मां बनने के बाद बुधवार को पहली बार सार्वजनिक मंच पर पहुंचीं। लोगों की शिकायत पर उन्होंने एक लापता व्यक्ति के बारे में जानकारी लेने के लिए जुलाना थाने में फोन लगाया तो एसएचओ रविंद्र कुमार बोला, (तू कौन बोलै है।) एसएचओ से ऐसा जवाब सुनकर विनेश हैरान रह गईं। विधायक विनेश ने कहा कि एक महिला का पति 14 अगस्त से लापता है। जानकारी लेने के लिए फोन किया तो एसएचओ रविंद्र बोला, रोजाना लोग लापता हो रहे हैं। विनेश ने कहा, प्रदेश में जंगलराज बना हुआ है। थाना प्रभारी कहता है कि 'तू कौन बोलै है। दारू पी रहा था के यो।' इस दौरान एक कार्यकर्ता ने कहा, इसे सस्पेंड करवाओ। इस पर विनेश बोलीं, आजकल ये लोग मुख्यमंत्री की नहीं सुन रहे हैं। विनेश ने कहा कि प्रदेश में अपराध चरम पर है। जींद में रोजाना अपराध हो रहे हैं। हर दिन गोलियां चल रही हैं। जींद में मैंने कभी नहीं सुना था कि क्राइम होता है। बढ़ते क्राइम को लेकर भाजपा जिम्मेदार है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 20:44 IST
Jind: विनेश फोगाट ने थाने में लगाया फोन, SHO बोला- तू कौन...कांग्रेस विधायक ने कही ये बात #CityStates #Jind #Haryana #VineshPhogatNews #SubahSamachar