Una News: विधायक विवेक शर्मा ने ढयूंगली पंचायत को दीं सौगातें
35 लाख रुपये से निर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन90 लाख रुपये से बनने बाली सड़क का किया भूमि पूजनसंवाद न्यूज एजेंसीबंगाणा (ऊना)। कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने ग्राम पंचायत ढयूंगली के ग्रामीणों को करोड़ों रुपये की विकासात्मक सौगातें प्रदान कीं। उन्होंने 35 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन किया। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों और फूलमालाओं के साथ विधायक का स्वागत किया। विधायक ने बही कोहडरा से दहन तक जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी किया। यह सड़क 90 लाख रुपये की लागत से निर्मित होगी, जिससे आसपास के गांवों के हजारों लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। ग्रामीण लंबे समय से इस सड़क की मांग कर रहे थे, जिस पर अब सकारात्मक कार्रवाई शुरू हो चुकी है।इसके अतिरिक्त पंचायत क्षेत्र में 60 लाख रुपये से एक गांव की सड़क का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो चुका है। अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि कुटलैहड़ क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर सरकार और उनका संकल्प अडिग है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारा संकल्प है कि हर गांव तक सड़क पहुंचे और हर घर तक पक्का रास्ता उपलब्ध हो। विधायक ने यह भी बताया कि तर्कवाल से उठाऊ पेयजल योजना को सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। 14 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली इस योजना से धुंधला जिला परिषद क्षेत्र की सभी पंचायतों के परिवारों को पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 17:49 IST
Una News: विधायक विवेक शर्मा ने ढयूंगली पंचायत को दीं सौगातें #MLAVivekSharmaGaveGiftsToDhyungliPanchayat #SubahSamachar