सपा विधायक जाहिद बेग कोर्ट में पेश: कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे..., किशोरी की माैत मामले में मिली अगली तारीख
न्यायालय परिसर में पुलिस से नोकझोंक मामले में सपा विधायक जाहिद बेग सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच एमपीएमएल कोर्ट साधना गिरी की अदालत में पेश हुए। जहां सुनवाई के बाद अगली तारीख दो अप्रैल तय की गई। पुलिस ने मामले में रिमांड के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। विधायक की पेशी को लेकर कोर्ट परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा। मेनगेट से लेकर परिसर के अंदर पुलिसकर्मी अलर्ट रहे। भदोही के मलिकाना मोहल्ले में सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर बीते आठ सितंबर 2024 को एक किशोरी ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर लिया था, जबकि एक दूसरी नाबालिग नौकरानी भी बरामद हुई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 24, 2025, 20:45 IST
सपा विधायक जाहिद बेग कोर्ट में पेश: कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे..., किशोरी की माैत मामले में मिली अगली तारीख #CityStates #Varanasi #ZahidBeg #SimaBeg #SamajwadiParty #SubahSamachar