Agra Shops Collapse: मलबे से आ रही थीं कराहने की आवाजें, काउंटर और फ्रिज के बीच फंसे थे तीन लोग...ऐसे बची जान

परचून की दुकान के मलबे में दबे बृजेश शर्मा और अजय चाहर और सोनू की जान बचाने के लिए परिवार के लोगों ने मौके पर पहुंचकर प्रार्थना की। तीनों काउंटर और फ्रिज के बीच फंस गए थे। अंदर से ही दोनों ने परिजन को फोन कर हादसे के बारे में जानकारी दी थी। दोनों को हल्की चोटें आई थीं। रविवार सुबह अस्पताल से दोनों घर आ गए। घायल दुकानदार बृजेश ने बताया कि हादसे के समय दुकान पर उनके साथ दोस्त अजय और सोनू भी थे। अचानक दुकान की छत ढह गई। तीनों काउंटर और फ्रिज के बीच में फंस गए। इससे उनके सिर पर मलबा नहीं गिरा। केवल पैर दब गए थे। बृजेश ने अंदर से पहले दोनों बहनों फिर चार लोगों को मदद के लिए फोन किए थे। ये भी पढ़ें -UP:मेटाडोर-रोडवेज के बीच पिस गई कार, कुचल गए दो युवकमौत की ऐसी तस्वीरें, जिन्हें देख कांप जाएगा कलेजा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 09:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra Shops Collapse: मलबे से आ रही थीं कराहने की आवाजें, काउंटर और फ्रिज के बीच फंसे थे तीन लोग...ऐसे बची जान #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraShopsCollapse #ShopsCollapse #Debris #People #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #SubahSamachar