तमंचे के बल पर पूर्व प्रधान से लूटा मोबाइल और नकदी
हस्तिनापुर। मवाना से अपने गांव मखदूमपुर लौट रहे पूर्व प्रधान से रास्ता पूछने के बहाने बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचा दिखाते हुए मोबाइल और 50 हजार रुपये की नकदी लूट ली और मौके से भाग गए। पीड़ित ने गांव पहुुंचकर ग्रामीणों को आपबीती सुनाई। ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के गांव मखदूमपुर के पूर्व प्रधान ने अपने साथ हुई लूट की घटना के मामले में थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। सोमवार की रात्रि मे गांव से कुछ दूरी पर मध्य गंग नहर के पुल पर अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित पूर्व प्रधान राजकुमार ने तहरीर में बताया कि बताया कि सोमवार रात वह अपनी बोलेरो गाड़ी से मवाना से मखदूमपुर आ रहा था। वह मध्य गंग नहर किशोरपुर पुल के समीप पहुंचा तो पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और रास्ता पूछा। जैसे ही उन्होंने रास्ता बताने के लिए अपनी कार शीशा नीचे उतारा तो बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने तमंचा दिखाते हुए गाड़ी के डैशबोर्ड में रखा मोबाइल उठा लिया। उन्होंने पीड़ित से 50 हजार रुपये भी छीन लिए और मौके से भाग गए। पीड़ित गांव पहुंचा और मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश की। घटना की सूचना मिलते ही सीओ मवाना व थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित से घटना की जानकारी ली। सीओ अभिषेक पटेल का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच के लिए थाना पुलिस की टीम लगाई गई है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। मामले में शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 07, 2025, 03:39 IST
तमंचे के बल पर पूर्व प्रधान से लूटा मोबाइल और नकदी #MobileAndCashLootedFromFormerPradhanAtGunpoint #SubahSamachar