Palwal News: ऑटो सवार महिला से लूटे मोबाइल व आठ हजार रुपये

संवाद न्यूज एजेंसीपलवल। ऑटो सवार महिला से बाइक सवार युवक ने मोबाइल फोन व आठ हजार रुपये लूट लिए। ऑटो चालक ने आरोपी का पीछा किया, परंतु वह फरार हो गया। कैंप थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक पुलिस आरोपी का सुराग नहीं लगा पाई है। कैंप थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार के अनुसार, सिविल लाइन कॉलोनी निवासी अर्चना शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बीते 29 नवंबर को दोपहर के करीब साढ़े तीन बजे बल्लभगढ़ से पलवल के लिए ऑटो में बैठी थी। रास्ते में अलावलपुर चौक के समीप बाइक पर एक युवक आया और उसके हाथ से मोबाइल फोन लूट लिया। उन्होंने ऑटो से उसका कुछ दूरी तक पीछा भी किया, परंतु वह फरार होने में कामयाब हो गया। पीड़िता का कहना है कि उसके मोबाइल के कवर के अंदर आठ हजार रुपये भी रखे हुए थे।पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। सूने पड़े मकान से जेवरात व टैब चोरीसंवाद न्यूज एजेंसीपलवल। कैंप थाना अंतर्गत हरी नगर स्थित मकान से जेवरात और एक टैब चोरी कर लिया गया। कैंप थाना पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है। कैंप थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार के अनुसार, हरी नगर निवासी योगेंद्र कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई है कि बीती 26 नवंबर को वह और उसकी पत्नी दोनों मजदूरी पर गए थे। उनके बच्चे भी स्कूल के लिए गए थे। जब दोपहर के तीन बजे उसके बच्चे घर पर आए तो देखा कि पूरा सामान बिखरा हुआ था। घर से पांच तोले की पाजेब और एक टैब गायब है।पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Palwal News: ऑटो सवार महिला से लूटे मोबाइल व आठ हजार रुपये #MobileAndEightThousandRupeesLootedFromAutoRiderWoman #SubahSamachar