Amritsar: रिट्रीट सेरेमनी देखने वालों के लिए बीएसएफ ने लांच किया एप, घर बैठे ही सीट बुक करवा सकेंगे पर्यटक

अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल की ओर से बीएसएफ अटारी नाम का मोबाइल एप लांच किया गया है। बीएसएफ के डीजी एसएल थायसेन की तरफ से बार्डर पर रिट्रीट देखने आने वाले दर्शकों के लिए इसे विशेष रूप में लांच किया गया है। अब यह एप गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध करवा दिया गया है। इस एप में वह सभी फीचर्ज और सूचनाएं है जो अटारी डाट बीएसएफ डाट जीओवी डाट इन में उपलब्ध है। इस साइट को पांच जनवरी को बीएसएफ के पूर्व डीजी पंकज कुमार सिंह की ओर से लांच किया गया था। रिट्रीट सेरेमनी देखने वालों को अब इस एप के जरिए अपनी बुकिंग करनी आसान हो जाएगी। पर्यटक घर बैठे ही अब रिट्रीट सेरेमनी देखने के लिए अपनी सीट बुक करवा सकेंगे। बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि अटारी जेसीपी पर उन लोगों को ही सीट उपलब्ध करवाई जाएगी जो इस एप या फिर वेबसाइट के माध्मय से पहले बुकिंग करवाएंगे। इस एप को बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर की ओर से तैयार करवाया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 11:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amritsar: रिट्रीट सेरेमनी देखने वालों के लिए बीएसएफ ने लांच किया एप, घर बैठे ही सीट बुक करवा सकेंगे पर्यटक #CityStates #Amritsar #MobileApp #BsfAttari #BorderSecurityForce #BsfDgSlThysen #RetreatCeremony #GooglePlayStore #SubahSamachar