Delhi Murder : मामूली कहासुनी के बाद झगड़े में टूट गया मोबाइल, गुस्से में दोस्त की ले ली जान; आरोपी गिरफ्तार

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में मामूली कहासुनी के दौरान इंद्रजीत सिंह (32) नाम के युवक पर उसके ही दो दोस्तों विनोद उर्फ टिंडा (31), आकाश उर्फ विशाल उर्फ चूरन (24) ने चाकू से हमला कर दिया। गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल में भर्ती इंद्रजीत (32) की उपचार के दौरान मौत हो गई। उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपियों को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम करीब 4:32 बजे गोकुलपुरी इलाके में एक युवक को चाकू मारने की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची। पता चला कि इंद्रजीत को उसके परिजन जीटीबी अस्पताल ले जा चुके हैं। पुलिस टीम अस्पताल पहुंची तो इंद्रजीत की हालत नाजुक थी। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। इस बीच बुधवार देर रात इंद्रजीत ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पूछताछ में विनोद और आकाश ने बताया कि इंद्रजीत उनका दोस्त था। मंगलवार शाम तीनों पार्क में बैठे थे। तभी किसी बात पर तू-तू-मैं-मैं के दौरान इंद्रजीत ने आकाश का मोबाइल फोन तोड़ दिया। इसी बात पर दोनों ने इंद्रजीत को मौत के घाट उतार दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 06:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Murder : मामूली कहासुनी के बाद झगड़े में टूट गया मोबाइल, गुस्से में दोस्त की ले ली जान; आरोपी गिरफ्तार #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiMurder #SubahSamachar