Exclusive: मोबाइल फोन एक, बीमारियां देता है अनेक, जानिए डॉक्टर क्या दे रहें सलाह
मोबाइल फोन कई प्रकार की सुविधाएं दे रहा है, तो अनेक प्रकार की बीमारियां भी दे रहा है। इसके घंटों इस्तेमाल से युवाओं की गर्दन और अंगूठे की मांसपेशियों में अधिक दर्द हो रहा है। कूबड़ तक (कफोसिस) निकल रहा है। सिर, कंधे और जबड़े में दर्द की समस्या हो रही है। चिकित्सक इसे टेक्स्ट नेक सिंड्रोम कहते हैं और मोबाइल फोन का अधिक प्रयोग करने से बचने की सलाह देते हैं। मोबाइल फोन का अधिक इस्तेमाल करने से होने वाली बीमारियों का इलाज कराने के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग की ओपीडी में हर दिन 10 से 15 लोग आ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित मिश्रा ने बताया कि इस बीमारी को टेक्स्ट नेक सिंड्रोम कहा जाता है। इसमें मोबाइल के अधिक इस्तेमाल से अंगूठे की मांसपेशियों में थकान आ जाती है। गर्दन झुकाकर काम करने से गर्दन झुक जाती है। इनकी उम्र 15 से 30 वर्ष के बीच है। ऐसे मरीजों की संख्या कोरोना महामारी के बाद बढ़ी है। जबकि महामारी से पहले सप्ताह में इक्का-दुक्का मरीज ही आते थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 10:44 IST
Exclusive: मोबाइल फोन एक, बीमारियां देता है अनेक, जानिए डॉक्टर क्या दे रहें सलाह #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #MobilePhone #ManyDiseases #Exclusive #मोबाइलकीबीमारी #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #SubahSamachar