Meerut News: मोबाइल चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद
सरधना। नगर के टाउन हॉल रोड स्थित निजी अस्पताल में चोर ने स्टाफ की महिला कर्मचारी का चार्जिंग पर लगा मोबाइल चुरा लिया। चोरी की यह वारदात अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने में जुटी है। गांव छुर निवासी अन्नू ने बताया कि वह बुधवार की रात अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात थी। रात करीब 9:00 बजे वह अपना मोबाइल काउंटर पर चार्जिंग पर लगाकर एक मरीज को देखने के लिए अस्पताल के अंदर चली गई। इसी बीच चोर उसका मोबाइल चोरी कर ले गया। मोबाइल चोरी की घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद पीड़िता ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 20:04 IST
Meerut News: मोबाइल चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद #MobileTheftIncidentCapturedOnCCTV #SubahSamachar
