Mock Drill:  पाकिस्तान से तनाव के बीच मॉक ड्रिल, हवाई हमला होते ही गुल हो जाएगी बिजली...गूंजने लगेंगे सायरन

हवाई हमले की चेतावनी मिलते ही बिजली गुल हो जाएगी। जगह-जगह सायरन गूंजने लगेंगे। लोग घरों में दुबक जाएंगे। यह सब होगा बुधवार रात 8 बजे। मौका होगा हवाई हमले से बचाव के लिए मॉकड्रिल का। इस दाैरान पुलिस भी अलग-अलग इलाकों में अलर्ट रहेगी। पुलिस प्रशासन के समन्वय से ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच बुधवार को शहर में सिविल डिफेंस मॉकड्रिल आयोजित करेगा। हवाई हमले का अलर्ट रात 8 बजे होगा। 15 मिनट के लिए शहर में ब्लैक आउट हो जाएगा। ग्रीन सिग्नल होने पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होगा। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए 19 इलाके चिह्नित किए हैं। जिनमें 15 इलाकों में हवाई हमले की आशंका होगी। इससे पहले शाम 4 बजे हवाई हमले से बचाव के लिए बल्केश्वर स्थित संत रामकृष्ण कॉलेज में मॉकड्रिल होगी। जहां बिल्डिंग में फंसे लोगों को निकालना, उपचार मुहैया कराना और दहशत से मुक्त रखने के बारे में बताया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 06:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mock Drill:  पाकिस्तान से तनाव के बीच मॉक ड्रिल, हवाई हमला होते ही गुल हो जाएगी बिजली...गूंजने लगेंगे सायरन #CityStates #Agra #UttarPradesh #MockDrill #UpMockDrill #UpGovernment #PahalgamAttack #SubahSamachar