Kangra News: संयुक्त कार्यालय भवन कांगड़ा में मॉक ड्रिल

कांगड़ा। 1905 में 4 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप की स्मृति में संयुक्त कार्यालय भवन कांगड़ा में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास की अध्यक्षता एसडीएम इशांत जसवाल ने की। आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने के उद्देश्य से इस मॉक ड्रिल में विभिन्न विभागों ने भाग लिया।ड्रिल के दौरान संयुक्त कार्यालय भवन को आपदा प्रभावित स्थल माना गया। जैसे ही अलार्म बजा तुरंत पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। प्रभावितों को भवन से सुरक्षित बाहर निकाला गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया और एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को नागरिक अस्पताल कांगड़ा रेफर किया गया।एसडीएम इशांत जसवाल ने बताया कि इस तरह के अभ्यास आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने सभी टीमों की तत्परता और समन्वय की सराहना की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 04, 2025, 20:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: संयुक्त कार्यालय भवन कांगड़ा में मॉक ड्रिल #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar