Fact Check : कैंची धाम में मॉक ड्रिल को आतंकवादियों को पकड़ने की सच्ची घटना बताकर किया जा रहा शेयर

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। शेयर वीडियो में दिखरहा है कि उत्तराखंड के कैंची धाम में सुरक्षाबल के जवान कुछ लोगों को गिरफ्तार करके ले जा रहे हैं। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कैंची धाम में सुरक्षाबल के जवानों ने मंदिर पर आतंकियों को गिरफ्तार किया है। अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में पाया कि कैंची धाम में 10 मई को किसी भी संभावित खतरे से बचने के लिए मॉक ड्रिल कराई थी। मॉक ड्रिल के अभ्यास के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराने के साथ तीन आतंकियों को पकड़े जाने की ड्रिल की थी।मॉक ड्रिल के इस वीडियो को यूजर्स गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत ने देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित करने का फैसला किया था। सरकार ने यह मॉक ड्रिल किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए की थी। मॉक ड्रिल के दौरान लोगों को यह अभ्यास करवाया गया कि किसी भी तरह के हमले और आपात स्थिति में खुद को कैसे बचाना है। दावा क्या है वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि उत्तराखंड के कैंची धाम में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ऋषि राज शंकर (सनातनी) (@Principalrashtr) नाम के एक्स यूजर ने वीडियो को शेयर करकेलिखा कि “कैंची धाम में आतंकी को पकड़ा गया है । कोई बताओ किस मजहब के है ये ” दावे की लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं। इसी तरह के कई और दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसकी आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। पड़ताल हमने वीडियो की पड़ताल करने के लिए सबसे पहले वीडियो में इस्तेमाल हुए कीवर्ड को सर्च किया। पड़ताल के दौरान हमें न्यूज़18 की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के कैंची धाम में मॉक ड्रिल के दौरान नाटकीय तौर पर सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि 3 को गिरफ्तार कर लिया गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि मॉक ड्रिल में पुलिस, एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, एटीएस और क्यूआरटी की संयुक्त भागीदारी रही है। हमने इस बारे में जानने के लिए अमर उजाला कीन्यूज डेस्क से संपर्क किया। यहां से हमें पता चला कि नैनीताल के कैंची धाम में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। शनिवार यानि 10 मई 2025 को नैनीताल पुलिस ने कैंची धाम में मॉकड्रिल की गई। यह सचमुच की घटना जैसा लगा। पूरे परिसर में सुरक्षा बलों की मौजूदगी के साथ ही ड्रिल के माध्यम से आपात स्थिति में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। पड़ताल के नतीजे हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि मॉक ड्रिल के वीडियो को असली घटना बताकर शेयर किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 14, 2025, 17:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fact Check : कैंची धाम में मॉक ड्रिल को आतंकवादियों को पकड़ने की सच्ची घटना बताकर किया जा रहा शेयर #FactCheck #National #MockDrill #Terrorist #KainchiDham #TerroristAtKanchiDham #OperationSindoor #SubahSamachar