Mock Drill In Haryana: शाम चार बजे होगी माॅक ड्रिल, 7.50 बजे 10 मिनट के लिए ब्लैक आउट
हरियाणा के सभी जिलों में शाम चार बजे से मॉक ड्रिल होगी। शाम 7.50 बजे से 8.00 बजे तक सभी लाइटें बंद रहेंगी। आमजन से अनुरोध किया गया है कि वे इस दाैरान अपने घरों की सभी लाइटें बंद कर दें। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने आज ऑपरेशन अभ्यास के तहत होने वाली मॉक ड्रिल की व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान, रस्तोगी ने मॉक ड्रिल के संचालन सम्बन्धी पहलुओं के बारे में सभी उपायुक्तों और पुलिस अधिकारियों को व्यापक निर्देश जारी किए। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह अभ्यास प्रमुख सरकारी प्रतिष्ठानों, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर शुरू होगा। उपायुक्तों को इस समन्वित प्रतिक्रिया के भाग के तौर पर अपनी नागरिक सुरक्षा प्रणालियों को सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 07, 2025, 15:26 IST
Mock Drill In Haryana: शाम चार बजे होगी माॅक ड्रिल, 7.50 बजे 10 मिनट के लिए ब्लैक आउट #CityStates #Chandigarh-haryana #MockDrillInHaryana #BlackoutInHaryana #HaryanaChiefSecretary #SubahSamachar