Punjab: कोविड से जंग जीतने के मद्देनजर पंजाब में की गई मॉकड्रिल, व्यवस्थाओं की समीक्षा की

देश भर में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए आज देश भर के सरकारी अस्पतालों में मॉकड्रिल की गई। इसी के चलते जालंधर सिविल अस्पताल में भी अस्पताल प्रशासन की तरफ से मॉकड्रिल को अंजाम दिया गया। इस दौरान सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने अस्पताल के आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, ऑक्सीजन प्लांट आदि की जांच की। इस दौरान अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई, वेंटिलेटर व दवाओं की स्थिति की भी समीक्षा की गई। इसके अलावा पीपी किट, मास्क व अन्य सभी वस्तुओं का प्रबंध हमने कर लिया है। इस मौके पर जालंधर सिविल अस्पताल के एमएस डॉ. राजीव शर्मा ने कहा कि देखने में आया है कि चीन, हांगकांग व कुछ अन्य देशों में कोविड का नया वेरिंयट पाया गया है, जिसके मद्देनजर भारत में भी इसका खतरा बढ़ सकता है। हम यह नहीं कह रहे कि भारत में यह वेव आनी ही लेकिन इस खतरे को भांपते हुए देश भर के अस्पतालों में कोविड को रोकने की तैयारियो की समीक्षा के लिए मॉकड्रिल की गई है व पूरे प्रबंध किए गए हैं। इसके चलते ही जालंधर के सिविल अस्पताल में भी हमनें मॉकड्रिल कर अस्पताल की तैयारियों का जायजा लिया है। भारत सरकार की और से जो गूगल शीट सबमिट करवाने को कहा गया है, वह भी हमने भर कर सरकार को भेज दी है। हमारा स्टाफ इसके लिए बिल्कुल तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में हमारे पास 384 आइसोलेशन बेड मौजूद हैं। इन 384 बैड में से ऑक्सीजन बेड की संख्या 314 व आईसीयू बेड की संख्या 70 है। अस्पताल में 56 बैड हमने ऐसे लगा रखे हैं, जो कि किसी भी सिरियस मरीज को ओवरफ्लो ऑक्सीजन की जरूरत होने पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इसके अलावा 32 बैड वेंटीलेटर के लिए लगाए गए हैं। इसके अलावा 14 बेड का एक नया वार्ड बना रहे हैं, जो कि पहली जनवरी से शुरू हो जाऐगा। उन्होंने कहा कि हमारे पास ऑक्सीजन के 2 प्लांट है, जिसमे से एक में 1000 लीटर तो दूसरे में 700 लीटर कैपिसिटी है। हमने ऑक्सीजन के प्लांटों की सर्विस भी करवा ली है। इसके साथ ही डॉ. संदीप भगत व डॉ. सुरजीत सिंह को नोडल अधिकारी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी लोगों से अपील है कि वह मास्क का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें व सामाजिक दूरी का भी पालन करें। सिविल अस्पताल में सेहत विभाग ने कोरोना से निपटने के लिए की मॉक ड्रिल फरीदकोट। चीन समेत अन्य देशों में कोरोना महामारी की नई लहर सामने आने के बाद केंद्र और राज्य सरकार ने सेहत विभाग को अलर्ट किया हुआ है। मंगलवार को सरकार की हिदायत पर जिला सेहत विभाग की तरफ से जिला सेहत अस्पताल में मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान अस्पताल में कोरोना महामारी से निपटने के लिए तैयारियां की समीक्षा की गई। चीन में कोरोना महामारी की नई लहर सामने आने के बाद केंद्र व राज्य सरकार ने भारत में संभावित दस्तक को ध्यान में रखते हुए सेहत विभाग को हर तरह की तैयारियां करने के आदेश दिए हैं और मंगलवार को देश भर में मॉक ड्रिल की गई। इसके तहत जिला सेहत विभाग ने सिविल अस्पताल में मॉक ड्रिल के रूप में अस्पताल व सेहत विभाग के पास उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा की गई। अस्पताल में कोरोना टेस्ट के कार्य में तेजी लाई गई है। साथ ही आईसीयू बेड के अलावा ऑक्सीजन युक्त बेड रिजर्व कर दिए गए। इसके अलावा लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने, सामाजिक दूरी रखने के साथ किसी तरह का लक्षण दिखाई देने पर टेस्ट करवाने और वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूकता मुहिम शुरू कर दी गई है। सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार बठला ने कहा कि यदि कोरोना की दस्तक आती है तो उससे निपटने के लिए सेहत विभाग के पास पर्याप्त साधन उपलब्ध है। उन्होंने लोगों को भी जागरूक होने का आह्वान किया ताकि संभावित लहर से बचा जा सके। उन्होंने अभी तक वंचित लोगों से वैक्सीन लगवाने और वैक्सीन लगवा चुके लोगों को बूस्टर डोज लगवाने की अपील की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 23:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: कोविड से जंग जीतने के मद्देनजर पंजाब में की गई मॉकड्रिल, व्यवस्थाओं की समीक्षा की #CityStates #Jalandhar #Punjab #JalandharNews #Faridkot #PunjabNews #MockdrillInPunjab #SubahSamachar