मोगा की हरमनप्रीत ने रचा इतिहास: आधी रात जश्न में डूबा दुनेका, जहां खेलती थीं क्रिकेट वहां भी बजे ढोल-नगाड़े

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इतिहास रच दिया। पंजाब के मोगा की शान हरमनप्रीत कौर ने अपने जज्बे, कौशल और नेतृत्व से 1.5 सौ करोड़ भारतीयों के सपने को साकार कर दिया। हरमनप्रीत ने जैसे ही अफ्रीकी खिलाड़ी क्लार्क का कैच पकड़ा पकड़ा, पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा। हरमन ने 20 रन भी बनाए। इस जीत के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कर लिया गया है। जीत के साथ ही मोगा में हरमनप्रीत का पैतृक गांव दुनेका भी जश्न में डूब गया। लोग सड़कों पर निकल आए और आतिशबाजी की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 08:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मोगा की हरमनप्रीत ने रचा इतिहास: आधी रात जश्न में डूबा दुनेका, जहां खेलती थीं क्रिकेट वहां भी बजे ढोल-नगाड़े #CityStates #Chandigarh-punjab #HarmanpreetKaur #WomenWorldCup #VillageDuneka #SubahSamachar