Mohali Encounter: मोहाली में लॉरेंस गैंग के शूटरों के साथ पुलिस की मुठभेड़, चली ताबड़तोड़ गोलियां
Mohali Encounter: पंजाब के मोहाली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। यह घटना बुधवार दोपहर डेराबस्सी-अंबाला हाईवे पर हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश यहां बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की तो शातिरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि लॉरेंस गैंग के शूटरों ने पुलिस पर गोलियां चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई को दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं। वहीं घायल आरोपियों को डेराबस्सी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपियों से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 16:07 IST
Mohali Encounter: मोहाली में लॉरेंस गैंग के शूटरों के साथ पुलिस की मुठभेड़, चली ताबड़तोड़ गोलियां #IndiaNews #National #GangsterLawrenceBishnoiEncounter #LawrenceBishnoiEncounter #LawrenceBishnoiEncounterNews #LawrenceBishnoiMohali #LawrenceBishnoiGang #LawrenceBishnoiGangUpdate #LawrenceBishnoiGangMemberArrestedInRajasthan #GangsterLawrenceBishnoi #LawrenceBishnoiGangster #LawranceBishnoiGang #SubahSamachar
