Delhi News: एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड जांच के लिए मोहल्ला क्लीनिक को बताना होगा कारण
-बिलों की जांच के दौरान सामने आया कि डॉक्टर केवल जांच लिखकर मरीज कर रहे रेफर अमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली। आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक (एएएमसी) में कार्यरत डॉक्टरों को एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड जांच के लिए रेफर करने वाले मरीजों का पूरा विवरण देने के निर्देश दिए गए है। इस संबंध में दिल्ली स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय का सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को लिखा पत्र सामने आया है। पत्र के अनुसार दिल्ली आरोग्य कोष योजना के तहत एएएमसी एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की आवश्यकता वाले पात्र मरीजों को रेफर करने के लिए अधिकृत है। मगर, बिलों की जांच के दौरान सामने आया कि डॉक्टर केवल जांच लिखकर मरीज को रेफर कर रहे है। उपचार करने वाला डॉक्टर अनंतिम निदान, रेफर करने का कारण और निष्कर्ष का उल्लेख नहीं करते है। साथ ही एएएमसी द्वारा रेफरल मामलों की मासिक रिपोर्ट जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रस्तुत नहीं की जाती है। इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए एएएमसी पैनल में शामिल डॉक्टर रेफर करने वाले मरीज का ओपीडी पर्चे पर पूरा विवरण निष्कर्ष के साथ देंगे। जिससे किसी भी दस्तावेजी संबंधी समस्या से बचा जा सकें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 20:59 IST
Delhi News: एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड जांच के लिए मोहल्ला क्लीनिक को बताना होगा कारण #MohallaClinicWillHaveToTellTheReasonForX-rayAndUltrasoundTest #SubahSamachar