Mohammad Amir Comeback: सरफराज के बाद पाकिस्तान टीम में लौटेंगे मोहम्मद आमिर, पीएसएल के जरिए करेंगे वापसी

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा है कि वह फिर से पाकिस्तान की टीम के लिए खेलना चाहते हैं। 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मोहम्मद आमिर ने अब वापसी में रुचि दिखाई है। आमिर ने साल 2020 में पाकिस्तान के टीम मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की टीम का मैनेजमेंट उनके साथ उचित व्यवहार नहीं कर रहा है। इसी वजह से वह अब और नहीं खेलना चाहते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की करारी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में कई बदलाव हुए। पहले पीसीबी अध्यक्ष रमीर राजा को हटाया गया और नजम सेठी को बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया गया। इसके बाद शाहिद अफरीदी को अंतरिम चयनकर्ता बनाया गया। शाहिद ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की टीम में वापसी कराई और सरफराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों पारियों में अर्धशतक लगाकर काफी प्रभावित किया। अब मोहम्मद आमिर भी पाकिस्तान की टीम में वापसी करना चाहते हैं, क्योंकि टीम मैनेजमेंट बदल चुका है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वहाब रियाज ने कुछ समय पहले कहा था कि आमिर पाकिस्तान की टीम में वापसी कर सकते हैं और अब आमिर ने भी इसकी पुष्टि की है। आमिर ने लाहौर में नेशनल हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में कहा, "अगर अल्लाह ने चाहा तो मैं फिर से पाकिस्तान के लिए खेलूंगा। लेकिन मैं पीएसएल में खेलना और अच्छा प्रदर्शन करना चाहूंगा।" आमिर बांग्लादेश प्रीमियर लीग के आगामी सत्र की तैयारी के लिए एनएचपीसी में ट्रेनिंग कर रहे हैं। आमिर ने एनएचपीसी में प्रशिक्षण की अनुमति देने के लिए पीसीबी के अंतरिम प्रमुख नजम सेठी को धन्यवाद दिया। पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान क्रिकेट में काफी बदलाव हुए हैं। रमीज राजा को पीसीबी अध्यक्ष पद से हटाया गया है और उनके इस पद से हटने के बाद कई खिलाड़ियों ने उनके खिलाफ आवाज उठाई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 13:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mohammad Amir Comeback: सरफराज के बाद पाकिस्तान टीम में लौटेंगे मोहम्मद आमिर, पीएसएल के जरिए करेंगे वापसी #CricketNews #International #MohammadAmir #SubahSamachar