Champions Trophy: सबसे कम गेंदों पर 200 वनडे विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बने शमी, स्टार्क को पीछे छोड़ा
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। शमी टीम के अनुभवी गेंदबाज हैं और उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी। शमी ने इस दौरान एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। वह सबसे कम गेंदों पर वनडे में 200 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शमी ने यह उपलब्धि 5126 वनडे गेंदों पर हासिल की। दिग्गजों को पीछे छोड़ने में सफल रहे शमी शमी ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ा जिन्होंने 5240 गेंदों पर 200 वनडे विकेट पूरे किए थे। इस सूची में तीसरे स्थान पर सकलेन मुश्ताक हैं जिन्होंने 5451 गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि ब्रेट ली और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने क्रमशः 5640 और 5783 गेंदों पर 200 विकेट पूरे किए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 20, 2025, 17:57 IST
Champions Trophy: सबसे कम गेंदों पर 200 वनडे विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बने शमी, स्टार्क को पीछे छोड़ा #CricketNews #International #ChampionsTrophy2025 #MohammadShami200OdiWickets #ShamiFastest200Wickets #IndVsBanChampionsTrophy #ShamiOdiBowlingRecord #IndiaVsBangladeshMatch #Fastest200WicketsInOdi #MohammadShamiBowlingRecord #SubahSamachar