Lakhimpur Kheri: मोहम्मद वसी ने करंट लगाकार पत्नी उमा शर्मा की कर दी हत्या, कमरे में दफनाया शव, वहीं सोता था
लखीमपुर खीरी में मामूली कहासुनी में युवक ने करंट लगाकर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद शव को कमरे में ही दफन कर दिया और वहीं बगल में सोता रहा। आरोपी की मां ने ही बेटे की करतूत की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई है। शव को खुदवाकर बाहर निकाला। घटना गोला गोकर्ण नाथ कोतवाली क्षेत्र के हफीजपुर गांव की है। गांव निवासी मोहम्मद वसी की दो दिन पहले किसी बात को लेकर पत्नी उमा शर्मा उर्फ अक्सा फातिमा से कहासुनी हो गई। पत्नी का बात वसी को इतना नागवार गुजरी कि उसने करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी। मामले की जानकारी किसी को न हो इसके लिए शव को कमरे में ही दफना दिया। उसी कमरे में वह बेखौफ होकर सोता रहा। घटना के समय वसी की मां अपनी बेटी-दामाद के घर कानपुर गई थी। दो दिन बाद वह लौटकर पहुंची तो बहू घर पर नहीं दिखी। उसने बेटे से पूछा तो उसने गोलमोल जवाब दिया। इसके बाद वह पता लगाने में जुट गई। काफी समय बाद उसे शक हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना किया। आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के आधार पर कमरे में खुदाई की तो दीवार किनारे शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वसी की मां ने बताया कि बेटे-बहू के बीच शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। बेटे ने करंट लगाकर बहू की हत्या कर दी। इसके बाद शव को वहीं कमरे में ही दफन कर दिया। आरोपी के घर पुलिस बल तैनात है। सीओ राजेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला घरेलू कलह का लग रहा है। जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 17:45 IST
Lakhimpur Kheri: मोहम्मद वसी ने करंट लगाकार पत्नी उमा शर्मा की कर दी हत्या, कमरे में दफनाया शव, वहीं सोता था #CityStates #LakhimpurKheri #GolaGokarannath #LakhimpurKheriPolice #SubahSamachar