Mohan Babu: नानी की द पैराडाइज में हुई मोहनबाबू की एंट्री, इस भूमिका में दिखेंगे; सामने आया दमदार फर्स्ट लुक

साउथ स्टार नानी अपनी आगामी फिल्म द पैराडाइज को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। इस फिल्म को बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है। फिल्म की कास्ट में भी लगातार नए-नए सितारे शामिल हो रहे हैं। अब नानी की द पैराडाइज में साउथ स्टार मोहन बाबू की एंट्री हुई है। साथ ही उनके किरदार का भी खुलासा हुआ है। खतरनाक लुक में नजर आए मोहनबाबू मेकर्स ने आज मोहनबाबू के फिल्म में शामिल होने की जानकारी दी है। इसके लिए मेकर्स ने सोशल मीडियापर मोहनबाबू के किरदार की पहली झलक साझा की है। साथ ही उनके किरदार के नाम का भी खुलासा किया है। मेकर्स की ओर से जो पोस्टर सामने आया है, उसमें मोहनबाबू एक बड़ी सी कुर्सी पर बैठे हैं। सामने रखी तलवार पर वो हाथ टिकाए हुए हैं और उनके हाथ खून से भी रंगे हैं। आंखों पर ब्लैक चश्मा और हाथ में घड़ी पहने ग्रे बालों में मोहनबाबू काफी खतरनाक नजर आ रहे हैं। View this post on Instagram A post shared by Nani (@nameisnani) शिकंजा मालिक के किरदार में आएंगे नजर इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने उनके किरदार के नाम का भी खुलासा कर दिया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, नाम है 'शिकंजा मालिक'। सिनेमा का काला भगवान फिर से जाग उठा। दिग्गज मोहनबाबू एक बार फिर दमदार विलेन की भूमिका में द पैराडाइज में नजर आने वाले हैं। इससे साफ है कि मोहनबाबू फिल्म में शिकंजा मालिक के किरदार में नजर आएंगे। नानी ने शेयर किया पोस्टर मोहनबाबू के पोस्टर को शेयर करते हुए नानी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, महान नायक होते हैं और महान खलनायक भी। वो यह भी हैं, वह भी हैं और बहुत कुछ हैं। वह आपको एक बार फिर याद दिलाने के लिए यहां है कि वह क्यों महान हैं। इसके साथ नानी मोहनबाबू को अपनी पोस्ट में मेंशन भी किया है। 26 मार्च 2026 को रिलीज होगी फिल्म द पैराडाइज एक पैन इंडिया फिल्म है। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और अंग्रेजी के साथ-साथ स्पैनिश भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म अगले साल 26 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अभी फिल्म की शूटिंग चल रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 13:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mohan Babu: नानी की द पैराडाइज में हुई मोहनबाबू की एंट्री, इस भूमिका में दिखेंगे; सामने आया दमदार फर्स्ट लुक #Entertainment #SouthCinema #National #MohanBabu #MohanBabuInTheParadise #Nani #NaniInTheParadise #RaghavJuyal #TheParadise #TheParadiseStarcast #SubahSamachar