Hathras News: चैंपियनशिप में मोहन ने जीते पदक
23 वीं एशियन मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 का आयोजन चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पांच नवंबर से नौ नवंबर तक होगा। इसमें क्षेत्र के गांव मंस्या निवासी मोहन सिंह आर्य ने 65 वर्ष के ग्रुप में 1500 मीटर, 2000 मीटर, 5000 मीटर और 10 हजार मीटर की दौड़ में क्रमशः नौवां, चौथा, छठवां तथा आठवां स्थान प्राप्त किया। बीएसएनएल से मुख्य लेखाधिकारी के पद से सेवानिवृत्त मोहन सिंह आर्य ने बताया कि उनकी शुरू से ही एथलेटिक्स में विशेष रूचि रही है। उन्होंने अब तक सैकड़ों की संख्या में मेडल जीते हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 02:43 IST
Hathras News: चैंपियनशिप में मोहन ने जीते पदक #HathrasNews #WonTheMedal #SubahSamachar
