ऑफिस ब्वॉय से डायरेक्टर तक का सफर, 'जहर' के सेट पर मिला सच्चा प्यार, मोहित सूरी के बारे में छह दिलचस्प किस्से
मोहित सूरी का जन्म 11 अप्रैल 1981 मुंबई में हुआ। मोहित ने कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन और लेखन किया है, जिसमें जहर, राज द मिस्ट्री कॉम्टीन्यूज और कलयुग जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं। आज मोहित का 44वां जन्मदिन है। आइए इस खास मौके जानिए मोहित सूरी के बचपन से लेकर निर्देशन बनने तक के सफर के बारे में दिलचस्प कहानी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 10, 2025, 21:53 IST
ऑफिस ब्वॉय से डायरेक्टर तक का सफर, 'जहर' के सेट पर मिला सच्चा प्यार, मोहित सूरी के बारे में छह दिलचस्प किस्से #Bollywood #National #UditaGoswami #Kalyug #Aashiqui2 #Mohit #MohitSuri #SubahSamachar