VIDEO: श्रीलंका ने पाकिस्तान को शर्मिंदगी से बचाया! श्रीलंकाई खिलाड़ियों को हाथ जोड़कर धन्यवाद देते दिखे नकवी

इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती धमाके के बाद पाकिस्तान-श्रीलंका वनडे सीरीज़ रद्द होने के कगार पर थी। श्रीलंका की टीम में सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता फैल गई थी और लगभग आठ खिलाड़ियों ने तत्काल घर लौटने का निर्णय ले लिया था। यह फैसला पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय शर्मिंदगी बन सकता था। हालांकि, घटनाओं ने अचानक मोड़ लिया। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद टीम ने अपना फैसला बदल दिया। इस पूरी स्थिति से राहत महसूस करते हुए पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने हाथ जोड़कर श्रीलंकाई खिलाड़ियों का धन्यवाद किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 09:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




VIDEO: श्रीलंका ने पाकिस्तान को शर्मिंदगी से बचाया! श्रीलंकाई खिलाड़ियों को हाथ जोड़कर धन्यवाद देते दिखे नकवी #CricketNews #International #MohsinNaqvi #PakistanVsSriLanka #IslamabadBlast #SriLankaCricketTeam #SecurityConcerns #Pcb #AsimMunir #OdiSeries #FoldedHandsGesture #PakistanCricketCrisis #SubahSamachar