Mona-Shyam Marriage Anniversary: विल यू मैरी मी बोलते ही श्याम के हाथ से छूट गई थी रिंग, ऐसी थी मोना की हालत

प्यार किसी भी इंसान की जिंदगी का अहम पहलू होता है या कहें कि आधार स्तंभ। किसी एक स्पेशल वन से मिलना और फिर हमेशा के लिए उसी का होकर रह जानाबेहद खूबसूरत अहसास होता है। जितना स्पेशल प्यार और प्यार का अहसास होता है, उतनी स्पेशल होती है इसकी कहानियां। जब दो लोग मिलते हैं और एक-दूसरे में कहीं खोकर रह जाते हैंयह दुनिया इस तरह की गुदगुदा देने वाली कहानियों से भरी पड़ी है। टीवी अभिनेत्री मोना सिंह और उनके पति श्याम की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। सबसे अलग, लेकिनप्रेम में पड़े सभीयुवाओं के जैसी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 18:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mona-Shyam Marriage Anniversary: विल यू मैरी मी बोलते ही श्याम के हाथ से छूट गई थी रिंग, ऐसी थी मोना की हालत #Bollywood #National #ShyamRajagopalan #MonaSingh #MarriageAnniversary #SubahSamachar